Thursday, 30 March 2023

How to create a new youtube channel in Mobile in Hindi 2023

 नमस्कार दोस्तों ,
आज की इस vlog में मैं आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार से एक new YouTube चैनल कैसे बना सकते है , मोबाइल से। 👇👇

सबसे पहले आपको अपना Gmail को open करना है। उसके बाद आपको 3 Line दिखेगा उसको टच करना है।उसके बाद आपको plus का निशान दिखेगा उसको दबाना है। उसके बाद आपको एक नई जीमेल बनाना है। जैसे आपका नई जीमेल बन जायेगा । उसके बाद आपको YouTube खोल लेना है। उसके बाद आपको Right साइड ऊपर में एक Icon दिखेगा उसको दवाना है। उसके बाद एक एरो दिखेगा उसको टच करना है , फिर आपको अपना नई ईमेल को सेलेक्ट करना है। उसके बाद फिर से आपको ऊपर में एक icon दिखेगा उसको सेलेक्ट करना है। जैसे आइकॉन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे option देखने को मिलेगा । उसके बाद आपको Your Channel पर क्लिक करना है। जैसे your चैनल पर क्लिक करोगे तो आपको एक ऑप्शन आएगा create Chaneel का उस पर क्लिक करना है।उसके बाद अपने चैनल का नाम लिखना है। उसके बाद आपको सेव पर क्लिक करना है। आपका चैनल बन कर तैयार हो जायेगा। 

बस आज की इस vlog में यहीं तक अगले vlog में बताऊंगा की आप चैनल का सेटिंग्स कैसे कर सकते हैं। इसके लिए हमारे वेबसाइट को follow जरूर करें।

🙏 Visit करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

No comments:

Post a Comment